बदायूँ : उझानी क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर भोगी में होली पर दो संप्रदायों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि दारोगा एक पक्ष का साथ देते हुए पूरी कार्रवाई कर रहे हैं।एसएसपी ने मामले की जांच कराने और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
18 मार्च को होली और शब – ए बारात एक साथ थे । इसके चलते उझानी क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर भोगी में दोनों संप्रदायों के बीच डीजे बजाने , जुलूस आदि न निकालने देने को लेकर विवाद हुआ था । पथराव और मारपीट में दारोगा , सिपाही समेत नौ लोग घायल हो गए थे । इसमें प्रधान व पूर्व प्रधान भी शामिल थे । इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था । अब मंगलवार को एक पक्ष के लोग एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह से मिलने पहुंचे । उन्हें बताया कि दारोगा विकेश कुमार उनके लोगों को ही गिरफ्तार कर रहे हैं । जेल भेजा जा रहा है । ग्रामीणों के साथ हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना, जिला उपाध्यक्ष सुनील गुर्जर व संगठन के कुछ पदाधिकारी भी मौजूद थे जिन्होंने एसएसपी को पूरा घटनाक्रम बताया । ग्रामीण मेवाराम ,मुकेश , सतीश , अवधेश , अशोक , देवीदास , गुड्डू , आशाराम ने बताया कि पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से उनके पक्ष के लोग खासे भयभीत हैं ।

                 (गाँव छोडकर गये लोगो के बंद पडे मकान)

 

बताया कि तकरीबन तीस परिवार गांव छोड़कर जा चुके हैं । उन लोगों ने जब रोकने का प्रयास किया तो वे लोग यह कहकर चले गए कि अगर माहौल ठीक हो जाएगा और पुलिस सही कार्रवाई करेगी तो ही वापस लौटेंगे । ग्रामीणों ने एसएसपी से उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की । उन्होंने कहा कि जो लोग भी इसमें शामिल हों उन्हें सजा दिलाई जाए , लेकिन बेगुनाह लोगों पर कार्रवाई न की जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *