उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के बीच एनटीपीसी द्वारा स्थानीय ग्रामवासियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर में ग्रामवासियों के साथ साथ स्कूल व आई टी आई में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी लाभ मिल रहा है। शिविर में जरूरतमंद लोगो के लिए दवाइयों के साथ साथ चिकित्सकीय परामर्श भी उपलब्ध कराया जा रहा है। राहत वा बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए खुद एम.एस.डी भट्टामिश्रा, कार्यकारी निदेशक, मानव संसाधन खुद जमीन पर उतर कर स्थानीय लोगो से बात कर के बचाव कार्यों का जायज़ा ले रहे हैं व हर संभव मदद का भी आश्वासन दे रहे हैं। उन्होने ग्राम के सरपंच से भी बात की और उनको बताया कि एनटीपीसी उनके हर सुख दुख के समय साथ रहेगा और हर संभव मदद भी करता रहेगा।

शिविर में उपचार के लिए आए लोगो ने एनटीपीसी द्वारा स्थापित किए इस शिविर को बहुत मददगार बताया।

एनटीपीसी के अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल केंप लगातार प्रभावित गाँव में चलते रहेंगे तथा अगला केंप भेंगुल में शुक्रवार को होगा। वहाँ भी एनटीपीसी के डॉक्टरों द्वारा स्थानीय लोगो के लिए चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *