बदायूँ : अंडरग्राउण्ड केबिल व्यवस्था से किसे लाभ पहुंचा है यह तो विद्युत् विभाग के अधिकारी, ठेकेदार या प्रशासन ही बता सकता है लेकिन उपभोक्ताओं को जो कष्ट उठाना पड़ रहा है उस बारे में सारे सम्बन्धित अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौन हैं।
इस व्यवस्था से कितनी बिजली चोरी रुकी इसकी जानकारी तो विद्युत् विभाग के अधिकारियों को ही पता होगी लेकिन चिन्तनीय है कि यह व्यवस्था न केवल बेजुबान पशुओं की अपितु कई जगह मानव क्षति भी कर चुकी है।
जरा सी बरसात में जलभराव के बाद विद्युत् व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो जाती है और क्षेत्र वासियों को विद्युत् करण्ट लगते हैं।
ज़रा सी रिपेयरिंग में जो श्रम और धन का व्यय होता है, संभवतः विद्युत् चोरी से काफी ज्यादा होगा।
हालिया घटना है कि कल दिनांक 13.06.2022 की रात लगभग साढ़े दस बजे से शहर की मधुवन कालोनी में अंडर ग्राउंड केबिल में फाल्ट हो जाने की वजह से बत्ती गुल है। आज 14.06.2022 को सुबह से कालोनी में कई-कई जगह सड़क खोद कर पाटी गईं लेकिन अभी तक समस्या का कोई निदान नहीं हो सका है और इस भीषण गर्मी में कालोनी वासी कष्ट भोग रहे हैं। कम्पलेन्ट नम्बर भी नहीं उठ रहे हैं।
सभी जिम्मेदार अधिकारियों से अनुरोध है कि इस व्यवस्था पर पुनः विचार करें और जहाँ कम्पलेन्ट करनी होती है वे नम्बर सार्वजनिक करें।