पुलिस अधीक्षक संभल चक्रेश मिश्र ने किया खुलासा

सम्भल/बहजोई : पुलिस अधीक्षक संभल चक्रेश मिश्र के कुशल निर्देश में जनपद संभव में अपराधियों के विरुद्ध चलाया जाए अभियान के तहत वाहन चेकिंग अभियान में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना बहजोई पंकज लवानिया ब एसओजी टीम के द्वारा मय पुलिस टीम के साथ टिकटा रोड कैलादेवी चौराहे पर चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने ले जाते हुए अभियुक्त ओमवीर, धीरेंद्र ,अभिनेश को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया अभियुक्त अभिनेश की निशानदेही पर उसके घर से चोरी की गई 17 मोटरसाइकिलें बरामद की गई गिरफ्तारी के आधार पर थाना बहजोई पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है

अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों मिलकर काफी दिनों से बदायूं,संभल,अमरोहा ,आसपास के विभिन्न जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी करते थे बैंक से ,अस्पताल से, सब्जी मंडी ,बस स्टैंड आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों से चोरी कर ग्राहक के अनुसार चोरी की मोटरसाइकिल की पहचान बदलने के लिए नंबर बदलकर भोले वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर 5000 से लेकर 15000 के बीच बेच देते थे। जिससे हमे अच्छा खासा मुनाफा होता था आज भी हम लोग इन चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए जा रहे थे तभी हम लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *