बदायूंl आवाज विकास कॉलोनी एलआईसी और डिग्री कॉलेज के बीच में स्थित पार्क में दूसरे दिन रात्रि कालीन वेद कथा एवं भजन समाप्त होने के बाद जैसे ही करनाल हरियाणा से पधारी अंतरराष्ट्रीय भजनउपदेशक वेद कथाकार सुश्री अंजली आर्य पंडाल से निकलकर बाहर सड़क पर आई थी सड़क अत्यधिक खराब होने के कारण वहां पड़ी बजरी मैं पैर लड़खड़ा गए और वह गिर गई उन्होंने अपने आपको काफी संभाला लेकिन सड़क टूटी होने के कारण बजरी अत्यधिक बिखरी हुई थी जिसके कारण वह संभल नहीं पाई और उनके हाथ में बजरी घुसने से हाथ खून से लथपथ हो गया l
आनन-फानन में आयोजन मंडल के लोगों ने उन्हें कार में बैठा कर अस्पताल लेकर पहुंचे उनके घायल होने से वहां पर मौजूद श्रद्धालुओं ने उनको संभाला और सड़क अत्यधिक टूटी होने के कारण काफी रोष भी प्रकट कियाl