संवाद सूत्र, मिरहची: नगर पंचायत मिरहची के वार्ड नंबर 07 पूर्वी मिरहची से भाजपा समर्थित सभासद प्रत्याशी गौरव साहू ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान सभासद प्रत्याशी के साथ दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।
नामांकन के अंतिम दिन नगर पंचायत मिरहची के मुहल्ला पूर्वी मिरहची के वार्ड नंबर 07 से भाजपा सभासद प्रत्याशी गौरव साहू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान संतोष सर्राफ, शकुंतला साहू, सुनील साहू, संजय साहू, देवेंद्र साहू, हुंडीलाल साहू, दाऊदयाल साहू, मुरारी साहू, बिजेंद्र साहू, रजत श्रीवास्तव, बंटी राजपूत सहित आदि समर्थक मौजूद रहे।