दातागंज : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को बदायूँ के दातागंज मे भाजपा प्रत्याशी नैना गुप्ता के समर्थन में चुनावी सभा को स॔बोधित किया। उन्होंने कहा इस बार भाजपा को वोट करके नैना गुप्ता को चेयरमैन बनाएं और दातागंज नगर पालिका से जो भी प्रस्ताव जाएंगे उनको स्वीकृत कराना मेरी जिम्मेदारी है
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी जनसभा में कहा कि अब निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक संख्या में विजयश्री दिला कर डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। कहा कि सपा की साइकिल तो 2017 और 22 के चुनाव में पंचर हो चुकी है उसका तो टायर और ट्यूब फट चुका है। बोले बदायूं के मतदाताओं सपा को ऑक्सीजन मत देना, आईसीयू में पड़े हैं और आगे आईसीयू में ही पड़े रहने देना। बोले आप सभी ने 2014 में नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया। 2014 से 17 के बीच प्रदेश में अराजकता को भली-भांति देखा है। अगर इस अराजकता और गुंडई को नहीं चाहते हैं तो सपा को आईसीयू में पड़े रहने देना और भाजपा को लोकसभा, विधानसभा के बाद इस निकाय चुनाव में वोट देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना। उन्होंने कहा भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ ही युवा रोजगार व्यापार महिला सुरक्षा सहित सबकी बात करती है।
दातागंज में नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी नैना गुप्ता के समर्थन में जनसभा को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संबोधित कर रहे थे। यहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 24 मिनट तक अपना संबोधन किया। जिसमें बार-बार सपा पर हमला किया। उन्होंने कहा कि यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आए हैं वह प्रत्याशी केवल नैना गुप्ता ही नहीं बल्कि केशव प्रसाद मौर्य और सभी मंच के अतिथि हैं। इसलिए इस बार भाजपा को वोट करके नैना गुप्ता को चेयरमैन बनाएं और दातागंज नगर पालिका से जो भी प्रस्ताव जाएंगे उनको स्वीकृत कराना मेरी जिम्मेदारी है। यह वोट कमल के फूल को कर्ज के रूप में दे देना। कहा कि, सपा बसपा और कांग्रेस ने तो अपने कार्यकाल में खुद का विकास किया। भाजपा सबका साथ, सबका विकास की बात करती है। अखिलेश यादव मुस्लिम और यदुवंश वोट को अपना जागीर समझते हैं। अखिलेश यादव को याद रहना चाहिए उनकी राजनीतिक जमीन भी बिक चुकी है। कहा कि 2017 में मैं प्रदेश अध्यक्ष था और उस दौर में भाजपा की सरकार बनी तबसे अखिलेश यादव सोचते हैं कि उनकी कुर्सी छीन ली हो, अखिलेश यादव मुझे डिप्टी सीएम नहीं चपरासी बोलते हैं यह भाषा एक पूर्व मुख्यमंत्री की नहीं हो सकती। प्रयागराज त्रिवेणी से हूं अगड़े पिछड़े की बात नहीं करता मैं सर्व समाज की बात करता हूं।
इससे पहले जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, साँसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, सांसद बदायूँ डॉ० संघमित्रा मौर्य, विधायक राजीव कुमार सिंह, विधायक हरीश शाक्य ने विचार रखे।
काँग्रेस प्रत्याशी चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, निर्देलीय प्रत्याशी सपा नेता पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इसहाक ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डिप्टी सीएम के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा प्रत्याशी नैना गुप्ता ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं व सम्मानित जनता का आभार व्यक्त किया।
जनसभा का संचालन स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, वरिष्ठ नेता शैलेष पाठक, हीरालाल कश्यप, ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह, विमल श्रीवास्तव, राजीव तोमर ,विनोद अग्रवाल ,तेजपाल सागर ,देवेश तोमर, राकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।