शाहजहांपुर : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर के पुवाया नगर के पुवाया इंटर कॉलेज की इकाई का गठन किया गया। इस दौरान महानगर एवं जिला संगठन मंत्री आकाश जी ने यह कहा की आप सभी को संगठन की कार्य पद्धति का पालन करते हुए अनुशासित ढंग से ठीक आचरण व्यवहार रखते हुए संगठन का कार्य करना है इसके बाद सभी नवीन दायित्वान कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।

तहसील संयोजक सज्जन त्रिवेदी ने कार्यकारिणी घोषणा की जो कि निम्नवत है।

1• कॉलेज् अध्यक्ष – ऋषभ चौहान

2• मंत्री – प्रयत्न अवस्थी

3• आंदोलन प्रमुख – सोनू यादव

4• SFD संयोजक – आलोक

5• sfd सह संयोजक – अनिकेत

6• SFS संयोजक – सीपू

7• sfs सह संयोजक – उदय प्रताप

8• सोशल मीडिया संयोजक – हर्षित् कुमार

9• कार्यकारिणी सदस्य – सुभाष

10• – मोहित गुप्ता

11• – सुमित कुमार

इस दौरान इस दौरान अभिषेक पांडे , सज्जन त्रिवेदी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *