शाहजहांपुर : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की घोषणा श्री रामचन्द्र सिंह इ0कालेज खण्डसार में कई गयी ।जिसमे कालेज के प्रधानाचार्य जी श्री सतीश यादव जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा अनुसाशन में रहकर छात्र की ही में काम करने बाला संगठन है। ।मचकेन्द्र सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय विचार धारा को लेकर छात्रो की हित मे और देश हित में काम करने बाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है।।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता निर्माण करने की फैक्टरी है जो देश और समाज के लिय काम करता है


ईकाई की घोषणा प्रांतकोषाध्यक्ष मचकेन्द्र सिंह ने की जो कि निम्न वत है
विकास पाठक नगर अध्यक्ष, संजीव शर्मा उपाध्यक्ष, मनीष राम कश्यप उपाध्यक्ष, हिमांशु नगर मंत्री, अनुज प्रताप सिंह सह मंत्री, विकास पाल , प्रियांशु मिश्रा सह मंत्री, रंजीत आंदोलन प्रमुख, पंकज सिंह से आंदोलन प्रमुख, आयुष शर्मा मीडिया प्रभारी, पंकज सिंह चौहान सोशल मीडिया प्रभारी, दिनेश s.f.s. प्रमुख, अजीत एस एफ डी प्रमुख, कार्यकारिणी सदस्य आदर्श, प्रियांशु, सुरजीत, सत्यम मिश्रा अजय सिंह बनाए गए।
प्रांत कोषाध्यक्ष मचकेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
मुख्य रूप से प्रांत कोषाध्यक्ष मच केंद्र सिंह , नैंसी शर्मा , आलोक, पूजा, श्रेया आदि उपस्थित रहे
