विकासार्थ विद्यार्थी कार्य शाहजहाँपुर् द्वारा चलाए जा रहे पक्षी बचाओ अभियान के निमित्त, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ध्वनि प्रदुषण से बचाव, युवाओं मे बढ़ रही नशाखोरी से रोकथाम, यातायात नियमो का पालन विभिन्न कार्यक्रमों की योजना की गई तथा आगामी कार्यक्रमों के विषय में बताया।
बैठक में अभाविप के जिला संगठन मंत्री श्रीमान आकाश जी का प्रवास रहा जिला संगठन मंत्री आकाश जी ने बताया कि इस सप्ताह से पक्षी बचाओ अभियान चलाया जायेगा जो कि 28 अप्रैल से 4मई तक चलेगा। इसके निमित्त हमारे कार्यकर्ता शहर के प्रमुख स्थानों पर मिट्टी के जल पात्र के विषय मे जनजागरण का कार्यक्रम करेंगे एवम उसके साथ ही जलपात्र वितरण भी करेंगे। जल संरक्षण व नशामुक्ति अभियान को लेकर विकासार्थ विद्यार्थी कार्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
SFD शाहजहाँपुर महानगर की कार्यकर्ता वंशिका वर्मा ने कहा वाहनों के तेज आवाज़ वाले सायलेंसर तथा धुआँ वाले वाहनों के स्थान पर छोटी दूरी के लिए साईकिल का प्रयोग करने से पर्यावरण संरक्षण होगा एवं स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
इस बैठक मे एस.एस. कॉलेज इकाई अध्यक्ष करन प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष राजन सिंह, कॉलेज इकाई सह मंत्री अभिषेक सिंह, अंकित राजपूत , शिवम मिश्रा , कोमल , अनुपम राठौर, अमित यादव, अर्पित शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।