शाहजहांपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक अनुभूति (चलो गांव की ओर) अभियान का शुभारंभ किया।
जिसमें कार्यकर्ताओं ने गांव में पहुंचकर वहां के परिवेश को जाना और सामाजिक अनुभूति की।
विभाग संगठन मंत्री मनोज यादव जी ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 22 जून से 27 जून तक चलेगा। इस अभियान में कार्यकर्ता विद्यार्थियों के साथ ग्रामीण परिवेश का प्रत्यक्ष अनुभव कर रहे हैं
वहां के परिवेश को समझ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र को जानने का अनुभव मिल रहा है।
कार्यक्रम के प्रथम दिन ब्लॉक भावल खेड़ा के ग्राम अहमदपुर, बादशाह नगर, में भ्रमण किया।
वहां के लोगों से मिले और ग्रामीण सामाजिकता का अनुभव किया उन्होंने कहा कि इससे शहर के विद्यार्थियों को ग्रामीण समाज को समझने का अनुभव मिलेगा।
इसीलिए विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कराया जा रहा है
इस दौरान कार्यक्रम में महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव, अंकित गुर्जर, अंकुर, पीयूष सक्सेना, मयंक, शिवम कुमार, सहित अन्य एबीवीपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।