शाहजहांपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा राय विष्णु दयाल इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री आकाश व प्रधानाचार्य गौरव राय रहे। आकाश ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का 9 जुलाई को स्थापना दिवस है जिसके नियमित सप्ताहिक कार्यक्रम चल रहे हैं जो कि आज राय विष्णु दयाल इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है श्री गौरव राय जी ने भी विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद की कार्यशैली के बारे में बताया कि कैसे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लोगो की मदद में लगे रहते है राष्ट्र की सेवा में लगे रहते है।
कार्यक्रम संयोजक आयुष श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप सब भी संगठन से जुड़ सकते है और राष्ट्र की सेवा में योगदान से सकते है कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना का संयोग रहा। मंच संचालन प्रांजल श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम में ,प्रान्त कार्यकारणी सदस्य रौनक पाल,आदि रहे।।