शाहजहांपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर की नगर इकाईयों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम हुए । नायक जधुनाथ सिंह कैंट नगर इकाई के कार्यकताओं ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यात्रा सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर सदर थाने होते हुए गांधी भवन नगर निगम पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण कर समाप्त हुई।

महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना ने बताया कि आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का दिन है क्योंकि इस वर्ष भारत को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो गए है जिसको हम अमृत महोत्सव के रूप में माना रहे है आज के दिन आजादी मिली थी यह हम सभी जानते हैं अगस्त भारत के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। नगर इकाई हुनमत धाम नगर के कार्यकर्ताओं ने शाहिद पार्क में ध्वजारोहण वह सामुहिक राष्ट्रीय गान का आयोजन किया। महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि आज का दिन बहुत ही विशेष है क्योंकि भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए है और 76 वे वर्ष में प्रवेश कर लिया है जिसका उत्साह पूरे देश के देशवासिओं व प्रदेशवासियों में देखने को मिल रहा है। खाटूश्याम नगर इकाई द्वारा एक गांव एक तिरंगा अभियान चलाया गया जिसमे जिला संगठन मंत्री आकाश राठौर जी ने कहा कि 15 अगस्त भारत का राष्ट्रीय पर्व है आज के ही दिन 15 अगस्त 1947 को भारत ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। यह दिन हमे उन महान स्वतंत्रता सेनानियों क्रांतिकारियों के बलिदान एवं त्याग की याद भी दिलाता है।कार्यक्रम में प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता जी, विभाग छात्रा प्रमुख श्रुति गुप्ता जी,महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव महानगर कला मंच प्रमुख नेहा यादव जी, सोनी सिंह जी एवम मोनी सिंह ,वंश सिंह,हर्षित शुक्ला,आलोक रस्तोगी,राम जी मिश्रा,कुलदीप यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *