अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर द्वारा आयोजित की गई स्वामी विवेकानंद निबंध लेखन प्रतियोगिता ने Dr.G.L. कनोजिया पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम, द्वितीय,तृतीय, विद्यार्थियों का चयन किया।
जिसमें पहला स्थान प्रियांशु राठौर जी, द्वितीय स्थान अलीम अंसारी जी ,तृतीय स्थान याती गुप्ता जी, ने प्राप्त किया।विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए और विजेता छात्र छात्राओं को महानगर सह मंत्री अर्जुन जी ने शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शिवा वैश जी, निखिल शर्मा जी ,अर्जुन गुप्ता जी उपस्थित रहे।