हर आम ओ खास बिजली की समस्या से है परेशान
संवाद सूत्र, मिरहची: सरकार द्वारा निर्धारित रोस्टर के आधार पर विद्युत आपूर्ति की कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में धज्जियाँ उड़ रहीं हैं। पीड़ित लोगों ने विद्युत अधिकारियों, डीएम, एमडी बिजली के अलावा प्रदेश के सीएम को विद्युत आपूर्ति सुधारने की मांग की है।
कस्बा मिरहची में छोटे बिजलीघर के अलावा 132 केवीए विद्युत केंद्र है। जहाँ से बिजली मिलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये, लेकिन जर्जर हो चुकी केबिल की वजह से कस्बा की विद्युत आपूर्ति मिलने के वजाय सही करने में अधिक बाधित रहती है। विद्युत उपकेंद्र से लेकर क्षेत्र में लगाई गई प्लास्टिक कोटेड़ लाइन समयावधि निकलने के कारण जर्जर हो चुकी है। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति मिलने के वजाय उससे अधिक समय लाइनों को सही करने में ही गुजर जाता है। वर्तमान में कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र को 24 घंटों में मात्र पांच से छह घंटे विद्युत आपूर्ति मुहैया हो पाती है। विद्युत आपूर्ति की बिगड़ती स्थिति को लेकर आमजन मानस में आक्रोश व्याप्त है। उन सभी का कहना है कि विभागीय उच्चाधिकारियों को हस्तक्षेप कर जर्जर हो चुकी लाइनों को बदलवाकर सरकार द्वारा निर्धारित रोस्टर के आधार पर विद्युत आपूर्ति मिलना सुनिश्चित कराया जाये। अन्यथा की स्थिति में कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के वाशिंदे विद्युत विभाग के विरूद्ध क्रमबद्ध रूप से धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।