उपभोक्ताओं की परेशानी से अनभिज्ञ बने बिजली कर्मी मस्त
बिजली महकमा बना अनजान
संवाद सूत्र, मिरहची: तापमान में दिनप्रतिदिन बृद्धि होने के साथ ही जहाँ गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जर्जर लाइनों में पल पल होते फाल्ट के कारण लोग भीषण गर्मी से व्याकुल हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के बार बार निर्देश के बावजूद जर्जर हो चुकीं विद्युत लाइनों में पल पल होने वाले फाल्ट के कारण ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति गड़बड़ाती जा रही है। वर्तमान में तेजी से पड़ रही गर्मी से हर व्यक्ति बेहाल है। लेकिन बिजली महकमा इस परेशानी से बिल्कुल अनजान बना हुआ है।
पिछले एक सप्ताह से कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बिल्कुल गड़बड़ा गई है। बिजली के अभाव में लोगों का दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गई है। बिजली के अभाव में लोगों को गर्मी के दिनों में शीतलता प्रदान करने वाले उपकरण शोपीस बने हुये हैं। इन दिनों हाल यह है कि बिजली की सप्लाई लोगों को मात्र दस मिनट ही मिल पा रही है। हर दस मिनट बाद ट्रिपिंग होने के कारण बिजली चली जाती है। सरकार उपभोक्ताओं पर बिजली सरचार्ज लगाने से नहीं चूकती, जबकि स्थानीय लोगों को बिजली सरकारी मानकों के अनुरूप नहीं मिल पा रही। विद्युत उपकेंद्र से संबंधित कस्बा मिरहची में बिछ रहीं विद्युत लाइनें पिछले काफी लंबे अरसे जर्जर हो चुकीं हैं। कस्बा के मुख्य बाजार से होकर निकल रहीं उपरोक्त जर्जर लाइन कभी भी टूटकर गिरकर बड़े हादसे को अंजाम दे सकती हैं। कस्बा के उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकारी मानकों की यहां धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। स्थानीय आक्रोशित उपभोक्ताओं में रविंद्र दीक्षित, मनवीर सिंह पुण्ढीर, सर्वेश उपाध्याय, अनिल नरकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजेश साहू बौबी, संतोष सर्राफ, जवाहर लाल वर्मा, होशियार सिंह, भूपेंद्र माहेश्वरी, अरूण सिकरवार, हरेश गांधी, खिलाड़ीराम साहू, सलमान खान आदि ने अधिशाषी अभियंता विद्युत से कस्बा मिरहची में की जा रही अघोषित विद्युत आपूर्ति को सुचारू कराये जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में क्षेत्रीय लोग व्यापार मंडल और किसान यूनियन के बैनर तले आंदोलन को बाध्य होंगे।
———-
12 से 15 घंटे तक की जा रही कटौती
——–
कस्बा के व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष सर्राफ ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कस्बा औऋ ग्रामीण क्षेत्र को 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति कराये जाने का दावा कर रहे हैं वहीं कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में आठ से दस घंटे विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है।
——–
क्या कहते हैं जिम्मेदार
——–
ग्रामीण क्षेत्र के लिये विद्युत आपूर्ति सरकारी रोस्टर के आधार पर दी जा रही है, लेकिन कस्बा मिरहची अथवा ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत उप केंद्र से की जा रही कटौती की जांच कराई जायेगी। खामी मिलने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। *आनंद शर्मा एस.डी.ओ. एटा।