संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा निवासी पप्पू साहू की पुत्री मंगलवार की रात्रि घर से शौच की कहकर प्रेमी के संग फरार हो गई। किशोरी के भाई मनोज ने कस्बा निवासी शिव ओम की पुत्री नंदनी के खिलाफ अपनी बहन को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कस्बा के एटा मार्ग पर रह रहे पप्पू साहू की पुत्री मंगलवार की रात्रि लगभग सवा नौ बजे घर से शौच की कहकर जंगल गई थी। काफी देर पश्चात भी घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने घर से गायब हुई पुत्री को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। थक हारकर गायब हुई किशोरी के भाई मनोज ने कस्बा निवासी पंडित शिव ओम की पुत्री नंदनी के नाम तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नंदनी ने सहयोग कर मेरी बहन को किसी अज्ञात युवक के साथ भगा दिया है। मनोज की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक मिरहची छत्तरपाल सिंह ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।