संजय शर्मा

बदायूँ । भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई जिसको जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा 25 दिसंबर अटल जी की जयन्ती को प्रत्येक बूथ पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा और प्रत्येक बूथ पर मन की बात सुनी जायेगी।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप मे मनाएगी पार्टी। जिले के सभी प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र, जिला पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने अपने बूथ पर सुशासन दिवस मनाएंगे व पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी लाइव सुनेंगे। उन्होंने कहा आज सभी केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाएं ऑनलाइन हैं सभी योजनायें ट्रांस्पेरेंट प्रक्रिया के तहत बिना भेदवाव, बिना जातिवाद, बिना क्षेत्रवाद के धरातल तक पहुँच रही हैं ताकि कोई भी जरूरतमंद योजना से वंचित न रहे। मोदी व योगी सरकार का अन्त्योदय लक्ष्य है।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया पार्टी के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि रविवार 25 दिसम्बर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुबह 11 बजे प्रत्येक बूथ स्तर पर सुना जाये।

इस मौके पर जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत सुधीर श्रीवास्तव चेयरमैन दीपमाला गोयल ग्रीशपाल सिसोदिया मोनिका गंगवार कौशल शास्त्री आशीष शर्मा सीमा राठौर रेनू सिंह प्रदीप चौधरी अनुज माहेश्वरी राहुल रावत मुनीश अग्रवाल अंकित मौर्य राहुल शंखधार रजनी मिश्रा अशोक चौहान अजय मथुरिया देवदत्त शर्मा विनोद अग्रवाल आशीष शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *