बदायूँः 10 नवम्बर। डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी रुचि लेकर कार्यालयों तथा परिसर को साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाए। सभी कर्मचारियों के बैठने का स्थान, पत्रावलियों एवं गार्ड फाइलों का रखरखाव उचित ढंग से रखा जाए। कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों के पटल पर नेम प्लेट वर्क चार्ट तथा अभिलेखों का रखरखाव ठीक ढंग से होना चाहिए। कार्यालयों में अनावश्यक कागज इधर उधर पड़े नहीं रहना चाहिए।

गुरूवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, जिला राजस्व अधिकारी महिपाल सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामशिरोमणि एवं प्रेम पाल सिंह के साथ औचक कलेक्ट्रेट के सामान्य सहायक अनुभाग, न्यायिक अभिलेखागार, न्याय सहायक अनुभाग, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, आंग्ल अभिलेखागार, प्रशासनिक अधिकारी कक्ष, डिप्टी कलेक्टर, राजस्व अभिलेखागार, राजस्व अनुभाग, सहायक श्रम आयुक्त, आबकारी विभाग, एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, शस्त्र मालखाना, जिला ई-गवर्नेंस सेल, सहायक आबकारी आयुक्त, शस्त्र कार्यालय, जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, नजारत, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, अपर जिलाधिकारी वित्त, राजस्व, प्रशासन कार्यालय, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र एवं राजस्व अभिलेखागार कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त अभिलेखागारों में अभियान चलाकर बीटआउट का कार्य पुराने रिकॉर्ड्स को रैवेन्यु मैन्युअल के अनुसार कराया जाए। नकल के लिए प्राप्त आवेदनों पर आवेदकों को समय से नकल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कार्यालयों में रखे अग्निशमन यंत्रों की वैधता के बारे में भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि सीएफओ के माध्यम से इन यंत्रों का चलाने का प्रशिक्षण दिलाया जाए। सभी अधिकारी, कर्मचारी समय से कार्यालय में आकर अपने दायित्वों का सही ढ़ंग से निर्वाहन करें। कार्यालय में अभिलेखों का व्यवस्थित रखरखाव हो, किसी भी पटल पर कोई कार्य लम्वित नहीं रहना चाहिए। कार्यालयों में साफ सफाई, खिड़कियों के शीशे, पर्दे आदि व्यवस्थाएं जल्द से जल्द चाक-चैबंद कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यालय में पान पीक तथा अभिलेखों पर धूल जमा नहीं होनी चाहिए। सभी कार्यालयों में पीने का पानी लोगों के बैठने का स्थान सही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी समस्या लेकर आए तो उसकी समस्या ध्यान से सुनकर आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कलेक्ट्रेट परिसर की सफाई तथा पार्क की घास कटिंग नियमित रूप से होती रहे। कलेक्ट्रेट परिसर को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाया जाए। कार्यालय परिसर आदि स्थानों पर साफ सफाई ठीक ढंग से होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *