BUDAUN SHIKHAR-UP

फिरोजाबाद
रिपोर्टर- सूर्य प्रताप सिंह

 

फिरोजाबाद के तहसील सिरसागंज के अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम सिरसागंज के खिलाफ खोला मोर्चा ।लगाए एडीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप। एसडीएम कोर्ट का किया बहिष्कार।

जिला फिरोजाबाद के तहसील सिरसागंज में सभी अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर तहसील सिरसागंज के उपजिलाधिकारी रामसूरत पांडे के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ओर जमकर नारेवाजी की। तथा कहा कि उपजिलाधिकारी हर तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।तथा तानाशाही पूर्ण रबैया अपनाये हुए है।जो भी 151 मे जमानत के लिए मुजरिम आता है तो विना रुपये लिए जमानत नहीं देते है।जो व्यक्ति रुपये नहीं देता उसे उप जिलाधिकारी जेल भेजने का कार्य करते है।इस कारण से हमे मजबूरन यह धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।ओर जव तक उपजिलाधिकारी हमसे बार्ता नही करेगें तव तक धरना निरंतर जारी रहेगा।वहीं उपजिलाधिकारी रामसूरत पांडे का कहना है कि यहाँ के अधिवक्ता फर्जी तरीके से सारे कार्य कराना चाहते हैं ।खुद ही अधिवक्ता एसडीएम के नाम पर रुपयों की खुली लूट मचाए हुए हैं।मेरे द्वारा इनका साथ न देते हुऐ सख्ती की गयी तो इनकी काली कमाई बन्द हो गयी है। जिसके चलते अधिवक्ता मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *