बदायूँ : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी/ जिला संयोजक निकाय चुनाव आशीष शाक्य ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव प्रस्तावित है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश huअध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने समस्त नगर निकाय में विजय पताका फहराने के लिए चुनाव प्रभारी और संयोजक की घोषणा कर दी है।

नगर पालिका परिषद बदायूँ में धर्मवीर प्रजापति जेल एवं कारावास मंत्री उ०प्र० सरकार को चुनाव प्रभारी एवं शैलेंद्र मोहन शर्मा को संयोजक बनाया है। नगर पालिका परिषद उझानी में बहोरन लाल मौर्य पूर्व मंत्री/पूर्व विधायक भोजीपुरा को चुनाव प्रभारी एवं राहुल शंखधार को चुनाव संयोजक बनाया है। नगर पालिका परिषद सहसवान में राजीव शर्मा क्षेत्रीय मंत्री भाजपा ब्रज क्षेत्र को प्रभारी एवं अनुराग दीक्षित को संयोजक बनाया है। नगर पालिका परिषद बिल्सी में रवि रस्तोगी को प्रभारी एवं विनोद पालीवाल को संयोजक बनाया है। नगर पालिका परिषद बिसौली में पुष्पेंदु शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष बरेली को प्रभारी एवं राजाबाबू वार्ष्णेय को संयोजक बनाया है। नगर पालिका परिषद दातागंज में राकेश गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष पीलीभीत को चुनाव प्रभारी एवं विमल श्रीवास्तव को संयोजक बनाया है। नगर पालिका परिषद ककराला में डॉ0 नाजिया आलम पूर्व प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा को प्रभारी एवं आकाश मिश्रा को संयोजक बनाया है।

इसके अतिरिक्त बदायूँ जनपद से सदर विधायक/पूर्व मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता को नगर निगम मथुरा-वृन्दावन का चुनाव सह प्रभारी और बिल्सी विधायक हरीश शाक्य को नगर निगम शाहजहाँपुर का चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है।

समस्त नगर पंचायत के चुनाव प्रभारी और संयोजक की घोषणा प्रदेश द्वारा जल्दी ही की जाएगी।

आशीष शाक्य ने बताया नगर पालिका एवं नगर पंचायत पर आगामी चुनाव के दृष्टिगत स्थानीय बैठक कल दिनांक 05 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही हैं, जिसमें 5 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद बिल्सी, नगर पंचायत रुदायन और नगर पंचायत कछला की बैठक प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *