BUDAUN SHIKHAR
Farrukhabad
फर्रुखाबाद में जब लोग लॉकडाउन के दौरान राशन लेने के लिए बाहर आए तो अफरा-तफरी मच गई…सरकार ने लॉकडाउन के बाद घोषणा की कि सभी राशन कार्ड धारियों को 3-3 महीने के राशन मिलेंगे..तो कोटेदार के यहां राशन लेने वालों की भीड़ लग गई…और जब उनके राशन कार्ड को मीडिया ने देखा तो उन पर महीनों से कोई entry ही नहीं थी..पूछने पर पता चला कि उन्हें आाज तक राशन उनके कोटेदार ने दिया ही नहीं है… सरकार भले ही घोषणा करे लेकिन उसकी जमीनी हकीकत यही है
मीडिया के माध्यम से जब खुलासा हुआ तो जिला पूर्ति अधिकारी फर् रुखाबादृने जांच करायी ,जांच में मिली अनियमितताओं के चलते 5 दुकानों पर निलम्बन की कार्यवाही की है

