संजय शर्मा

बदायूं । अनौपचारिक अनुदेशक संघ की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया गया !जिसकी अध्यक्षता राजेश्वर यादव ने की !जिला अध्यक्ष राजेश्वर यादव ने बताया की माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश 21 अप्रैल 2022 के क्रम में सभी अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों के लिए किसी भी विभाग में योग्यता के अनुसार लगाया जाएगा! मंडल प्रभारी राजेश कुमार सक्सेना ने बताया उच्चतम न्यायालय ने 6 महीने का समय राज्य सरकार के लिए दिया था!

जिसमें सरकार ने समय पूरा होने से पहले ही डबल बेंच में अपील की है !इसके साथ ही एक फाइल पर कोर्ट आफ कंटेंट भी हो चुका है! जिसमें उच्च न्यायालय ने बहुत ही सख्त लहजे में कहा है कि 3 महीने के अंदर इनको नियुक्ति दी जाए !एवं जो लोग 60 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं उनको आर्थिक रूप से कुछ ना कुछ दिया जाए! बैठक में अजहरुद्दीन ,ऋषि पाल, सिंह ,अमरपाल सिंह, एवं गोविंद सिंह ने भी विचार व्यक्त किए !इस मौके पर संगीता ,उमेश चंद्र ,भूषण, मियां दूल्हे मियां ,दिनेश कुमार, सानू , गुलसिता, नरेंद्र शर्मा, नरेश यादव, राजेश कुमार ,नीलेश सक्सेना ,तिलक जवेरी, हालिया बेगम ,सुषमा यादव ,सोमवती यादव, आदि मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *