बदायूं । सहसवान अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पर्यवेक्षक एसोसिएशन की बैठक बाल विकास पब्लिक स्कूल सैफुल्ला गंज सहसवान में आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता श्री विशन बाबू ने की ।
जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि उच्च न्यायालय ने 21 अप्रैल 2022 को आदेश दिया है कि अनौपचारिक शिक्षा योजना में जिन अनुदेशक पर्यवेक्षकों ने कार्य किया है उनको किसी भी विभाग में किसी भी पद पर समायोजित किया जाए । इस क्रम में शिक्षा निदेशक ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सूचना मांगी थी । कि कितने अनुदेशक कार्य कर रहे हैं अथवा कितने अवशेष रह गए हैं ।जनपद बदायूं के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सूचना में सभी अनुदेशक कर्मचारियों को मृत दिखाया है ।जबकि अनुदेशक उच्च न्यायालय से आदेश करा रहे हैं कि हमें नियुक्ति दी जाए । संगठन की अगली बैठक 25 फरवरी 2023 को मालवीय आवास गृह बदायूं पर होगी । बैठक में सिफतेन अली ,विशन बाबू , हरबीर सिंह, राजेश कुमार ,राजेश्वर सिंह यादव, कृष्णपाल सिंह, देवेंद्र सिंह ,नफीस अहमद, शाहीन बेगम ,जरीन खातून, आदि मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने सभी अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों से 25 फरवरी को बैठक में पहुंचने की अपील की है ।