संजय शर्मा
बदायूं । आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पर्यवेक्षक एसोसिएशन के बैनर तले मालवीय आवास ग्रह बदायूं पर बैठक आयोजित की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को शीघ्र ही नियुक्ति दी जाए । इस मौके पर जिला कमेटी का गठन भी किया गया ।.
जिसमें सर्वसम्मति से मोहम्मद नफीस को जिला संरक्षक ,अजहरुद्दीन को जिला उपाध्यक्ष ,महिपाल को जिला सचिव ,फिरोज अहमद को जिला उपसचिव ,संगीता को जिला कोषाध्यक्ष ,अमरपाल को जिला मंत्री , सिप्तेन अली को संगठन मंत्री, बलवीर को जिला सलाहकार मनोनीत किया गया । इस मौके पर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भी सौंपा गया । जिसमें प्रमुख मांग अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की नियुक्ति की जाए । एवं बीएसए बदायूं ने जो पत्र शासन को भेजा था उसको निरस्त किया जाए । इस मौके पर बृजेश बाबू ,धर्मेंद्र कुमार ,बलबीर, उमेश कुमार, राजीव कुमार ,मेघनाथ सिंह, साजिद हुसैन, अली, रामवीर शर्मा ,फिरोज खान, मुन्ने अली ,अली हसन ,दया राम सिंह, गजाला बेगम ,रानावी, भुल्लन मियां ,दिनेश पाल आदि मौजूद रहे।