संजय शर्मा
बदायूं । आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पर्यवेक्षक एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन 12 मार्च के लिए मालवीय आवास ग्रह पर प्रात 11:00 बजे से किया जाएगा । बैठक में 14 मार्च को लखनऊ दारुल सफा ए ब्लॉक में प्रदेश स्तरीय बैठक के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं आगे की रणनीति तय की जाएगी ।नगर मजिस्ट्रेट बदायूं द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए जो निर्देश दिया गया था, उसके क्रम में अभी कोई प्रगति नहीं हुई है । इसलिए सभी अनुदेशक भाई-बहन अधिक से अधिक संख्या में बैठक में भाग ले । एवं अपने अन्य साथियों को भी बैठक के बारे में अवगत कराएं । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने सभी लोगों से बैठक में पहुंचने की अपील की है ।