बदायूं आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक /पर्यवेक्षक एसोसिएशन की बैठक का आयोजन एम न्यू लाइट पब्लिक स्कूल शेखुपुर में आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि 22 साल के लंबे संघर्ष के बाद अब सरकार की ओर से उम्मीद जगी है । कि शीघ्र ही अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का किसी न किसी विभाग में नियुक्ति अवश्य ही हो जाएगी ।
क्योंकि शासन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सूचना मांगी गई है । एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी सूचना जुटाई जा रही है । इस मौके पर फिरोज अहमद, नदीम खान, फईम अली, गुल फिशां, मुशीर अहमद, नाजमा उर्फ राणा ,शरीफ अहमद ,आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए । संगठन की अगली बैठक 5 अप्रैल को बदायूं मालवीय आवास ग्रह पर होगी ।