आसफपुर । आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक / पर्यवेक्षक एसोशियशन की मासिक वैठक का आयोजन विकास खण्ड आसफपुर परिसर मे किया गया । वैठक भो सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सम्सेना ने कहा । कि जव तक नियुक्ति नही मिल जाती तव तक संघर्ष जारी रहेगा ।
सभी अनो पचारिक शिक्षा अनुदेशको ने एक साथ हुकार भरी । कहा कि 22 वर्षो के बाद अव शासन ने अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक को शीघ्र ही नियुक्ति करने का फैसला लिया है। इस मौके पर राजेश्वर यादव ,चरन सिंह, राजेश कुमार सक्से ना, हरनाम सिंह ,लेखराज, सिपटटर सिह ,सुनीता सक्सेना ,निर्दोष सम्सेना, आदि लोगो ने विचार व्यक्त किये ।संगठन की अगली बैठक 5 अप्रैल को बदायूँ में होगी । बैठक में विशेष सहयोग दिनेश यादव का रहा । जिला अध्यक्ष ने सभी लोगो से बैठक में पहुचने की अपील की है।