अलीगढ़ 22 सितंबर 2022
*विभागीय अधिकारी शासकीय योजनाओं से पात्रों को करें लाभान्वित*
*जनपद कोषागार में विशेष शिविर लगाकर पेंशनरों की समस्याओं का किया गया निराकरण*
*गॉधी नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिन्द रोगियों ने कराए पंजीकरण*
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विभागीय अधिकारी आमजनमास की समस्याओं के निराकरण के लिये एलर्ट मोड पर आ गये हैं। डीएम ने बैठक कर विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि पात्र एवं जरूरतमंदों को शासकीय योजनाओं का हर-हाल में लाभ दिया जाए। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के अन्त्योदय के सपने को साकार करने के लिये जमीनी स्तर पर अधिकारियों को फीडबैक लेकर कार्य करना ही होगा, अन्यथा की स्थिति में उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य कोषाधिकारी महिमा चन्द ने बताया कि जनपद के समस्त पारिवारिक एवं सेवा पेंशनर की पेंशन सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिये विशेष कैम्प का आयोजन जनपद कोषागार में आरम्भ कर दिया गया है, जोकि 01 अक्टूबर तक संचालित रहेगा। उन्होंने समस्त पेंशनरों से आव्हान किया है कि यदि पेंशन सम्बन्धी कोई समस्या है अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारी गॉधी नेत्र चिकित्सालय डा0 मधुप लहरी ने बताया है कि जनपद मोतियाबिन्द रोगियों के ऑपरेशन के लिये 30 सितम्बर तक निःशुल्क जांच एवं पंजीकरण गॉधी नेत्र चिकित्सालय में शुरू कर दिये गये हैं।
विदित रहे कि डीएम इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा पूर्व में ही सभी विभागीय अधिकारियों को शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गोष्ठी कर ग्रामीणों को योजनाओं के विषय में अवगत कराने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का सत्यापन भी करेंगे। सभी एसडीएम अविवादित वरासत दर्ज करने के साथ ही घरौनियों एवं नकल खतौनियों का वितरण करेंगे। सीएमओ एवं सीएमएस कार्यालयों की साफ-सफाई एवं निष्प्रोज्य उपकरणों, सामग्री की नीलामी कर निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। जिला आबकारी अधिकारी विभिन्न स्कूलों में नशामुक्ति शपथ के साथ ही ड्रग्स से होने वाली विभिन्न प्रकार की हानियों के बारे में जागरूक करेंगे। विद्युत विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराने के साथ ही ट्रांसफार्मर्स के आस-पास व्याप्त गंदगी की साफ-सफाई सुनिश्चित कराएंगे। आरटीओ विशेष सड़क सुरक्षा अभियान संचालित करेंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी स्टेडियम में टेबिल टेनिस कोर्ट की साफ-सफाई कराएंगे। अधिशासी अभियंता नलकूप प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र गजनीपुर में स्थापित स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराएंगे। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी शेखा झील को ग्रामवासियों में विभागीय अधिकारियों के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त कराएंगे। मानव उपकार संस्था नुमाइश मैदान में स्थापित गॉधी प्रतिमा की साफ-सफाई, माल्यार्पण करते हुए दो जरूरतमंदों की मदद करेंगे। प्रधानाचार्य बाबू लाल जैन इंटर कॉलेज गॉधी जी की 05 पुस्तक ़’़’सत्य के साथ मेरे प्रयोग़’़’ का वितरण करेंगे। एआईजी स्टाम्प अपने कार्यालय की साफ-सफाई, एएमए जिला पंचायत कार्यालय के बाहर दोनों प्रवेश द्वार को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए साफ-सफाई एवं आकर्षक पौधे लगवाएंगे। जिला कृषि अधिकारी पीएम किसान सम्मान निधि के ऐसे 100 लाभार्थी जो आंशिक त्रुटि से लाभ से बंचित हैं उनका डाटा ठीक कराएंगे। नगर निगम अम्बेडकर पार्क के पेड़ों की छंटाई एवं साफ-सफाई का कार्य सुनिश्चित करेंगे।
—————–
