सुल्तानपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने राष्ट्र संबोधन में इस बात का ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दीपावली तक जारी रहेगी। प्रधानमंत्री के इस एलान के बाद गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों नागरिकों में खुशी की लहर है और इसके लिये वे प्रधानमंत्री का धन्यवाद कर रहे हैं। बात अगर उतर प्रदेश के सुल्तानपुर की करें, जहां पर लगभग 4.65 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे है,इस योजना विस्तार से उत्साहित दिखे।सुल्तानपुर जिले के गौरापरानी ग्राम के निवासी विजय सिंह गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कदम से उन्हें राहत मिली है क्योंकि लगातार बढ रहे कर्फ्यू से उनके सामने रोजगार का संकट आ गया है ,एसे में इस योजना के दीपावली तक बढ जाने से उन्हें दो वक्त की रोजी रोटी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी ।डोभियारा गांव की निवासी कुसुम का कहना हैं कि उनके चार बच्चे हैं और लाकडाउन में उनके पति की नौकरी चली गयी है जो कि पंजाब की एक कंपनी में काम करते थे जिससे उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया था लेकिन प्रधानमंत्री के अन्न योजना के विस्तार से वो काफी खुश है क्योंकि इससे उन्हें दो जून की रोटी जुटाने के लिये जद्दोजेहद नहीं करना पडेगा।

सरकार की इस स्कीम का अगर आप भी फायदा उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले किसी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना होगा. पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए एक फॉर्म भरना जरूरी है. इस फॉर्म के जरिये सरकार को यह पता चलता है कि आपके पास कितनी संपत्ति है. इसके बाद अगर आप गांव में रहते हैं तो आपको ग्राम पंचायत में जाकर अपना नाम रजिस्टर कराना होगा. अगर आप शहर में रहते हैं तो आपको नगर पालिका में जाकर संपर्क करना होगा. इस योजना में गरीब तबके के लोग बिना राशन कार्ड के भी मुफ्त अनाज ले सकते हैं.

सुल्तानपुर जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि जनपद में 15 जून तक निर्धारित 18 लाख 70 हजार यूनिटो पर 5 किलो प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 95 प्रतिशत परिवारों को निःशुल्क राशन का वितरण किया जा चुका है। राशन वितरण का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन की टीमें अलग-अलग जगहों पर जाकर दुकानों का निरीक्षण कर रही है।

*श्रीकांत श्रीवास्तव/सुन्दरम चौरसिया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *