बदायूँ : 02 अगस्त। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जनपद स्तर पर गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के अन्तर्गत खाद्यान्न के प्रेषण एवं प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन आदि में आने वाली समस्याओं का दिन-प्रतिदिन निराकरण कराते हुए योजना को क्रियान्वित कराये जाने हेतु विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।

बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में माह नवम्बर, 2021 से सिगंल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू हो चुकी है। जनपद में 06 परिवहन ठेकेदारों द्वारा एफ0सी0आई0 से खाद्यान्न का उठान कर सीधे उचितदर की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है। जनपद में एफ0सी0आई0 गोदामों से खाद्यान्न को डिस्पैच कराने हेतु नरेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं आशाराम पाल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को नामित किया गया है। उक्त नामित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों द्वारा प्रतिमाह एफ0सी0आई0 गोदामों से खाद्यान्न डिस्पैच कराया जा रहा है। जनपद में कुल 1422 उचितदर की दुकानें है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संकरी गलियों में स्थित उचितदर की दुकानों पर बडा वाहन नहीं पहुंच पाता है इस समस्या के निराकरण हेतु शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार 25 प्रतिशत हल्के वाहनों को सम्मिलित कर पुनः रूटचार्ट बनाया जा रहा है। माह सितम्बर, 2023 के विरूद्ध आवंटित खाद्यान्न का उठान बडे वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहनों से कराया जायेगा। वर्तमान माह अगस्त, 2023 के नेट आवंटन के विरूद्ध एफ0सी0आई0 से खाद्यान्न का उठान कर उचितदर की दुकानों पर पहुंचवाया जा रहा है। अब तक लगभग 70 प्रतिशत खाद्यान्न का उठान हो चुका है। खाद्यान्न के उठान की अन्तिम तिथि दिनॉंक 15-08-2023 निर्धारित है। जनपद में परिवहन ठेकेदारों द्वारा उचितदर विक्रेताओं को खाद्यान्न निर्गत करते समय रिसीविंग ऐप के माध्यम से खाद्यान्न रिसीव नहीं कराया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्ता व्यक्त करते हुये बैठक में उपस्थित पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के उचितदर विक्रेताओं के मोबाईल नम्बर की सूची दो दिन के अन्दर सम्बन्धित परिवहन ठेकेदारों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा परिवहन ठेकेदार प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि उचितदर विक्रेताओं को खाद्यान्न निर्गत करते समय प्रत्येक दशा में रिसीविंग एप के माध्यम से खाद्यान्न की रिसीविंग अवश्य करा दी जाये। इस अवसर पर जिला खाद्यय विपणन अधिकारी, बदाय, परिवहन ठेकेदारो के प्रतिनिधि एवं उचितदर विक्रेता संघ से उनके प्रतिनिधि एवं समस्त क्षेत्रीय खाद्यय अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *