कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की सार्थक सोच के तहत प्रशासन व विकास के अधिकारी गाॅव-गाॅव जाकर जन चैपाल का आयोजन कर रहे है जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निदान उनके ही गाॅव में हो सके और उन्हें कलेक्ट्रेट या विकास भवन के चक्कर ना लगाने पड़े। इसी क्रम में आज अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत कुरामई में जनचैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें व शिकायतें सुनीं तथा सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये गये।
अपर जिलाधिकारी को जनचैपाल में ऐसे कई पात्र ग्रामवासी मिले जो वृद्धावस्था व विधवा पेंशन से वंचित है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संबंधित विभाग कैम्प लगाकर पात्रों की सूची बनाये और उनको योजना का लाभ देने हेतु ऑनलाइन आवेदन करायें।
वरासत के केसों में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि र्निविवादित प्रकरणों में वारिस का नाम दर्ज कर लाभार्थी को निशुल्क खतौनी उपलब्ध करायी जाये।
अपर जिलाधिकारी के समक्ष एक राशन डीजर से विवाद का प्रकरण भी आया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधितो को बुलाकर सुलह-समझौता करा कर विवाद का निक्षपेण कराया।
चैपाल में तहसीलदार कासगंज, विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी ग्राम प्रधान व सचिव सहित संबंधित उपस्थित रहे।
इसी प्रकार विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत पचगाई, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा की ग्राम पंचायत उलाईखेड़ा, विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत सिरसौल, विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत रानामऊ, विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत सलेमपुर पिरोंदा, विकास खण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत मझोला, विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत बड़ा गांव में सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा जनचैपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण किया गया।
———-