बिसौली :- भाजपा सरकार ने बढ़ाया किसानों का सम्मान- राकेश मिश्रा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा ग्राम धर्मपुर बिहारीपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री/जिला प्रभारी राकेश मिश्रा अनावा ने किसान गोष्ठी को संबोधित किया।
जिला प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा अब गुंडों, माफियाओं की जगह जेल में है या परलोक में है। पिछली सरकार में यहां भूमाफिया, खनन माफिया, वन माफिया, प्राकृतिक संसाधनो की लूट करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब सभी चैन की नींद सोते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है चाहे वह दलित, पिछड़ा, अगड़ा, शोषित, वंचित, किसान, महिला और युवा सभी भाजपा सरकार के साथ है इन सभी की एकजुटता से केंद्र में फिर से कमल खिलने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के हित में अनेकों कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया जिसमें किसान सम्मान निधि, दुर्घटना बीमा योजना, ट्यूबेल कनेक्शन और आयुष्मान कार्ड आदि देकर उनका सम्मान बढ़ाया है।
अंत मे उन्होंने युवाओं से नशा छोड़ने की अपील तथा दहेज प्रथा जैसी कुरूतियो को बंद करने का आग्रह किया। पेड़ पौधों का संरक्षण व जल संरक्षण करने का आवाहन किया।
जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय ने संबोधित करते हुए कहा कि जब अच्छी सरकार आती है तो योजनाओं की सौगात भी लाती है आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर गरीब को मुफ्त राशन, आवास, शौचालय, बिजली और पानी सहित मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। योगी सरकार में किसान माँ बहन बेटियाँ सभी सुरक्षित है अन्य सरकारो में क्या होता है वह किसी से छुपा नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष केशव चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान हमारे देश का अन्नदाता ही नहीं वरन जीवनदाता हैं इस जीवनदाता का सम्मान गौरव भाजपा सरकार ने बढ़ाया है। किसान शत प्रतिशत भाजपा के साथ है और निश्चित तौर पर किसानों के सहयोग से केंद्र में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। अंत मेंउन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
योगेश मौर्य, विकास पटेल और योगेश शर्मा ने भी किसान गोष्ठी को संबोधित किया।
इस मौके पर मनोज शर्मा नत्थूलाल वर्मा मनोज गुप्ता देवेंद्र चौहान विकास पटेल विष्णु वार्ष्णेय योगेश मौर्य शिवम शंखधार नीटू पाल योगेश शर्मा ललतेश ठाकुर दीपेश वार्ष्णेय नवनीत लोधी पवन मिश्र गजेंद्र चौहान मुकेश मिश्रा उपेंद्र श्रीवास्तव प्रदीप चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।