बदायूं : 17 जून। 19 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान में लगेगा कैम्प

आरबीएसके के तहत स्माइल ट्रेन संस्था एवं हेल्थ सिटी हॉस्पिटल द्वारा किया जाता है निशुल्क इलाज़

शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज में आयोजित निशुल्क पंजीकरण शिविर में 9 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिसमे 5 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। 15 जून से शुरू हुए निशुल्क पंजीकरण शिविर में अभी तक 23 बच्चों को चिन्हित किया जा चूका है। 15 जून से शुरू हुए पंजीकरण की प्रकिर्या 21 जून तक जारी रहेगी।

नीरज शर्मा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(आरबीएसके) के अंतर्गत कटे होंठ व कटे तालू वाले बच्चों का निशुल्क पंजीकरण स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। इसके लिए 21 जून तक निशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन जनपद की विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है। शिविर में पंजीकृत बच्चों का सम्पूर्ण इलाज पूरी तरह निशुल्क किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल न. 9565437056 और हेल्प लाइन न. 9454159999 पर संपर्क किया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी में आयोजित निशुल्क पंजीकरण शिविर में 16 मरीजों का पंजीकरण कर 9 मरीजों को तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में 12 मरीजों का पंजीकरण कर 9 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज में आयोजित निशुल्क पंजीकरण शिविर में 9 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिसमे 5 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। 15 जून से शुरू हुए निशुल्क पंजीकरण शिविर में अभी तक 23 बच्चों को चिन्हित किया जा चूका है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से सम्बद्ध स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि कई बच्चों के होठ व तालू जन्मजात कटे होते हैं और पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्मविश्वास जगाती है। इसी आत्मविश्वास को वापस लाने में अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक व प्लास्टिक सर्जन डा. वैभव खन्ना और अस्पताल हेल्थ सिटी ट्रामा सेन्टर सार्थक भूमिका निभा रहे हैं।

जन्मजात कटे होठ व कटे तालू के मरीजों की समस्या व उनके निदान के लिये निःशुल्क सुविधा को प्रदेश में प्रसारित करने की आवश्यकता है। जन्मजात कटे होठ व तालू की समस्या लगभग 3000 से 5000 जीवित शिशुओं में से एक को हो सकती है। यह होठ के दोनो तरफ अथवा एक ही तरफ सम्भव है। सामान्यतः तालू के साथ होठ भी कटा होता है परन्तु कभी-कभी अकेले तालू के कटे होने की सम्भावना भी रहती है। इसके कारणों में किसी भी चीज की स्पष्ट भूमिका अभी तक नहीं प्रमाणित है।

नोडल अधिकारी, आरबीएसके डॉ. फिरासत हुसैन ने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि यह बीमारी बच्चों में जन्मजात होती है तथा प्लास्टिक सर्जरी द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान वापस लाई जा सकती है। इस संस्था द्वारा किसी भी उम्र के लोगों का इलाज पूर्णतया निःशुल्क है।

उन्होंने बताया कि सहसवान व दहगवां ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान में 19 जून 2023 दिन सोमवार को , बिनावर, जगत, कादरचौक व उझानी ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण जिला चिकित्सालय पुरुष बदायूं में 20 जून 2023 दिन मंगलवार को व समस्त ब्लॉक के छूटे हुए मरीजों का पंजीकरण जिला चिकित्सालय पुरुष बदायूं में 21 जून 2023 दिन बुधवार को किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. अभिषेक पराशर आरबीएसके टीम लीडर, डॉ. रिधेश भसीन, चकित्सा अधीक्षक दातागंज, राम मंगल सिंह बीपीएम दातागंज, राहुल शर्मा बीसीपीएम दातागंज, गुड़िया आशा कलौरा, सदावती आशा बिहारीपुर, डॉ. पीयूष टीम लीडर समरेर, परवेज़ टीम उसवा के मोजूद रहे।

——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *