शाहजहांपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजकीय इंटर कॉलेज में हेल्प डेक्स के माध्यम से विद्यार्थियों को एडमिशन लेने में व फीस संबंधित परेशानियों को सुना और महानगर मीडिया प्रमुख आयुष श्रीवास्तव ने छात्रों की एडमिशन एवं फीस संबंधित समस्याओं को तत्काल निवारण करवाया।
महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को परेशान होने की जरूरत नही है विद्यार्थी परिषद आप सबकी मदद के लिए ही कॉलेज में आयी है विद्यार्थियों को परिषद के कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 को छात्रहित व राष्ट्रहित के लिए हुई थी और तब से लेकर अब तक विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के लिए संघर्ष करती आयी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना, महानगर मीडिया प्रमुख आयुष श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।