बदायूँ : 15 जून। प्रदेश के आर्थिक रुप से पिछड़े उत्साही तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघलोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0 तथा सी0डी0एस0 जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के द्वितीय सत्र का शुभारम्भ बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा राजकीय महाविद्यालय, आवास विकास सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया।
अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग में संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग के 90, नीट के 40 एवं एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 के 20 छात्र, छात्राओं का प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयन किया गया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश, डा0 श्रद्धा गुप्ता, डा0 प्रवेश कुमार डा0 संजीव राठौर, कोर्स कोऑर्डिनेटर आदि की गरिमामयी उपस्थित रही।
—-