बदायूँ : 11 जुलाई। अमरनाथ में पवित्र गुफा के पास बादल फटने से आई आपदा में फंसे लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य ने पत्र के जरिए बताया कि अमरनाथ में आई आपदा में यदि कोई व्यक्ति या परिवार प्रभावित है तो उनके परिजन जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम के दूरभाष 05832-266114, 7505389289, 7505398940 नंबर पर फोन और ईमेल डीडीएम बदायूँ ऐट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर सूचना दे सकते हैं।
