बदायूँ : 18 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृति विभाग द्वारा बदायूं जनपद के पुलिस लाइन ग्राउंड प्रेक्षाग्रह में शुभम वशिष्ठ द्वारा देशभक्ति लोकगायन की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी डॉ ओपी सिंह बदायूं ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ,पुलिस अधीक्षक नगर, द्वारा किया गया।
कार्यक्रम समापन से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभम वशिष्ठ को स्मृति चिन्ह भेंट किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।