सम्भल/गवां: थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिघौली पूर्वी में आज अमृत वर्षा तालाब का नवीकरण एवं सुंदरीकरण का भूमि पूजन किया गया । जिसमें डीएसएम शुगर मिल द्वारा भूमि पूजन किया गया। इसमें मौजूद मुख्य अतिथि रामकेश सिंह एसडीएम गुन्नौर, डीएसएम शुगर मिल रजपुरा के जी एम रनधीर सिंह , इंजीनियर बृजमोहन पाल ADO पंचायत रजपुरा फारूक अली,BDO रजपुरा रिजवान हुसैन ,CO गुन्नौर देवेंद्र कुमार शर्मा, ग्राम प्रधान मंजू देवी सहित सभी उपस्थित मौजूद रहे ।