बदायूँ : अलग – अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को वारण्टी समेत शांतिभंग करने वाले ग्यारह आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है ।
थाना उघैती पुलिस ने पाक्सो एक्ट मे वांछित आरोपी महिपाल पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम मेवली थाना उघैती को गिरफ्तार किया है।
थाना कादरचौक पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच व्यक्तियों ओमकार पुत्र बाबूराम, विक्रम पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम दुर्जन नगला थाना कादरचौक और मेवाराम पुत्र छत्रपाल, रोहतास पुत्र रामरतेऊ ,नितेश पुत्र रामवीर निवासी ग्राम नगला भिंड थाना मुजरिया को गिरफ्तार किया।
थाना बिसौली पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच व्यक्तियों ऐवरन पुत्र बृह्मचारी निवासी ग्राम सिचौली, दीपेन्द्र पुत्र चरन सिंह, किशनपाल पुत्र रामौत्तार निवासी ग्राम मुबारिकपुर , जीवनराम पुत्र नन्नूकीराम निवासी ग्राम दिसौलीगंज थाना बिसौली और राजकुमार पुत्र शान्ति स्वरूप निवासी मौ0 दफ्तोरी रोड़ कस्बा बिसौली को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है ।