बदायूँ : एसएसपी डाॅ ओपी सिंह के निर्देशन मे अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत वुधवार को थाना कादरचौक पुलिस ने वांछित अभियुक्त सोमवीर पुत्र हरपाल निवासी ग्राम सरकी थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत थाना मुजरिया पुलिस द्वारा कुल 06 व्यक्तियों 1. सन्तोष पुत्र हरीराज, 2. धर्मपाल पुत्र कल्लू निवासीगण ग्राम सगराय थाना मुजरिया बदायूँ, 3. विनोद पुत्र सियाराम, 4. अजय पुत्र रामभरोसे निवासी मो0 कवूलपुरा थाना कोतवानी जनपद बदायूँ, 5. महेन्द्र पाल पुत्र अनेकपाल निवासी ग्राम मौलिया नंगला थाना मुजरिया जनपद बदायूँ तथा 6. राजेन्द्र पुत्र निरोत्तम निवासी ग्राम तरैंचा नगला थाना मुजरिया जनपद बदायूँ, थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. जगबीर पुत्र ओमपाल, 2. ओमेंद्र पुत्र ओमपाल तथा 3. सतीश पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम कलाकंद थाना हजरतपुर जनपद बदायूं,
थाना बिनावर पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. मुकेश कुमार तथा 2. बृजेश कुमार पुत्रगण मगंली नि0गण ग्राम शेरगंज बिछुरिया थाना बिनावर जनपद बदायूं तथा थाना उघैती पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. अमर सिंह पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम सदरूद्दीन नगर थाना उघैती जनपद बदायूं तथा 2. फरमान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम करनपुर थाना उघैती जनपद बदायूं को धारा सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।