बदायूँ : अलग – अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है ।
थाना उघैती पुलिस द्वारा अभियुक्त रजनेश पुत्र महेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम शाहनगर पटपरागंज थाना उघैती जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से 500 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुआ ।
थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 18 अगस्त को ग्राम बेहटा गोसाईं के पास से रिंकू पुत्र केदार निवासी ग्राम बेहटा गोसाईं थाना बिल्सी जनपद बदायूं को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।