बदायूँ : अलग – अलग थाना क्षेत्रों से छह वांछित वारंटी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है।
एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को थाना उझानी पुलिस 02 नफऱ अभियुक्त मु.अ.सं. 402/22 धारा 379 IPC के वांछित फिराशतशाह पुत्र भुल्लनशाह निवासी ग्राम सिरासौल थाना विल्सी, बदायूँ ने दिनांक 22/23.06.2022 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा वादी श्री मोरपाल सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम संजरपुर बालजीत थाना उझानी, बदायूँ तथा पडोसी रामआसरे पुत्र ईश्वरी प्रसाद की भैंस चोरी कर ले गये थे । इस सम्बन्ध वादी मोरपाल उपरोक्त द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 23.06.2022 को मु0अ0सं0 – 402/22 धारा 379 भादवि वांछित को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत 2- वांछित अभियुक्त टिंकू उर्फ भूपतिया पुत्र सुखवासी नि0बाजे नगर थाना सहावर जिला कासगंज हाल नि0 धीमर पुलिया थाना उझानी बदायूँ संबंधित मु.अ.सं. 372/22 धारा 379 भादवि को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने वादी अफजल ड्राईवर पुत्र शमशेर नि0 नझियाई थाना उझानी बदायूँ की घर के सामने बंधी एक बकरी व तीन बकरे चोरी कर ले गये थे । इस सम्बन्ध वादी उपरोक्त द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 15.06.2022 को अभियोग में वांछित को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना मुजरिया 03 नफर अभियुक्त 1- बलराम पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी ग्राम ढकपुरा मीरापुर थाना मुजरिया जनपद बदायूँ स्थानीय के मुकदमा अपराध संख्या 105 /22 धारा 457 /380 /411 भादवि, 2-खालिद पुत्र रौनक अली 2.शाहिद पुत्र छोटे उर्फ मोहम्मद लाइक निवासी ग्राम नैथुआ थाना मुजरिया बदायूं को मुकदमा अपराध संख्या 106/22 धारा 147/149/336/308/323/324/504/506 भादवि को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सदर कोतवाली 01- नफर वांछित अभियुक्त मोहम्मद हसन पुत्र पुत्र निवासी ग्राम ओझा थाना बिनावर जनपद बदायूं मय चोरी की गई दो अंगूठी पीली धातु एक चैन पीली धातु के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 287/22 धारा 379/328/411 भादवि को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।