जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : अलग – अलग थाना क्षेत्रों से वांछित समेत शांतिभंग करने वाले तेरह आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है।
एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना वजीरगंज पुलिस ने ग्राम रमपुरिया थाना उघैती निवासी वांछित अभियुक्त आशीष पुत्र ऋषिराज उर्फ ऋषि पाल, सुखविंदर पुत्र श्रीपाल व ग्राम बगरैन निवासी वांछित अभियुक्त डॉक्टर आजम पुत्र शकूर खान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।
थाना सिविल लाइन बदायूँ पुलिस ने शान्ति व्यवस्था कार्यवाही के अऩ्तर्गत आठ आरोपितों खेडा बुजुर्ग थाना सिविल लाइन निवासी अकील पुत्र मोहम्मद शफीक, असीम पुत्र अकील, समसुल हसन पुत्र रहीशुल हसन, जहीरुल हसन पुत्र रहीशुल हसन, वकील हसन पुत्र रहीशुल हसन व ग्राम बरातेगदार थाना सिविल निवासी सरनाम पुत्र दुलार सिंह, उपदेश कुमार पुत्र बाबू और लोडा बहेडी थाना सिविल लाइन निवासी साधूराम पुत्र फतेह सिहं को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कुवरगांव पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग मे फरीदपुर थाना कुंवरगांव निवासी बालिस्टर सिंह पुत्र मैकू सिंह को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया है।
थाना बिनावर पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग मे कादराबाद थाना बिनावर निवासी नरेश पुत्र शिव लाल को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया है।