संवाद सूत्र, मिरहची: कड़कड़ाती भीषण सर्दी में लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। अलाव का अभाव लोगों में दिख रहा है।
कस्बा मिरहची में दिन प्रतिदिन सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते कहीं भी अलाव नहीं जलवाये जा रहे। अलाव के अभाव में लोगों को ठंड से ठिठुरते देखा जा सकता है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट के अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामप्रताप लोधी ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि कस्बा के तिराहे और चौराहों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था कराई जाये साथ ही कस्बा के चौराहे पर रैनबसेरा की व्यवस्था भी कराई जाये, ताकि रात्रि में आने जाने वाले राहगीर सर्दी से बच सकें।
ताकि ग्रामीण क्षेत्र से कस्बा आने जाने वाले राहगीरों को कड़कड़ाती सर्दी से राहत मिल सके। अलाव जलवाने और रैनबसेरा बनवाये जाने की मांग करने वालों में आर.एस.एस. के खंड कार्यवाह अमित गुप्ता, अनिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, नरकेश कश्यप, डा. शीलेंद्र, शीलू वर्मा, राजू, चंद्रपाल साहू आदि कस्बाई शामिल थे।