अलीगढ़, संवाददाता। कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि हम सभी के मन में राष्ट्र निर्माण का भाव होना चाहिए। हम सभी शासन की अपेक्षा के अनुरूप पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। जनता की गाढ़ी कमाई टैक्स के रूप में सरकार को प्राप्त होती है और फिर विकास कार्यों पर खर्च की जाती है। धनराशि का धरातल पर समयबद्धता के साथ सदुपयोग किया जाए, जिससे विकास कार्यों का लाभ आमजनमानस को समय से मिल सके। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण एवं विकास कार्यों की समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें। सभी मुख्य विकास अधिकारी सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को बिना किसी रूकावट के प्राप्त हो।
दायित्वों का निर्वहन जरूरी
कमिश्नर गौरव दयाल बुधवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सभी को शासकीय सेवा में रहते हुए दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों निर्देशित किया कि आसन्न विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अपूर्ण परियोजनाओ को समय से पूर्ण कराएं। यदि कार्यदायी संस्थाएं धनावंटन के बाद भी हीलाहवाली करतीं हैं तो उनसे स्पष्टीकरण लिया जाए। नवीन भवनों के निर्माण के उपरान्त विद्युत संयोजन प्राथमिकता से निर्गत किये जाएं। शत-प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य, विकास एवं प्रशासनिक अधिकारियों को संयुक्त कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। इस कार्य में कोटेदार, प्रधान, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रांत नागरिकों का सहयोग लेने के साथ ही अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित करने का भी सुझाव दिया।
इन पर हुई चर्चा
बैठक में सिल्ट सफाई, नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाए जाने, गड्ढ़ामुक्ति अभियान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, निराश्रित गौवंश संरक्षण, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मत्स्य पालन, सामूहिक विवाह योजना, जल जीवन मिशन, नियमित टीकाकरण, ओडीएफ प्लस, ऑपरेशन कायाकल्प, अपशिष्ट प्रबन्धन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय पोषण मिशन, कौशल विकास मिशन, बन्धुआ श्रमिकों का अवमुक्तिकरण एवं पुनर्वासन कार्य की समीक्षा की गयी।
मतदाता पुनरीक्षण समीक्षा
मण्डलायुक्त अलीगढ, गौरव दयाल ने अलीगढ़ एवं हाथरस के रोल आब्जर्बर के रूप में निर्देशित किया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त किये जा रहे दावे-आपत्तियों को बीएलओ द्वारा शत-प्रतिशत रिपोर्ट लगाकर समय से जमा कराया जाए। इस बात पर विशेष निगाह रखी जाए कि प्राप्त दावे-आपत्तियों को बिना रिपोर्ट अथवा इधर-उधर रखकर न छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य यदि पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करा लिया जाए तो स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान में कोई व्यवधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग मतदाता प्रतिशत एवं पंजीकरण बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की एक्टिविजीज भी करा रहा है। उन्होंने कोहर्ट्ज, एपिक रेशियो, जेंंडर रेशियो का संतुलन रखते हुए घर-घर जाकर दावे-आपत्तियां प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने एडीएम को निर्देशित किया कि सभी बीएलओ गरूड़ एप को डाउनलोड करते हुए बूथ का फोटो ऑनलाइन अपलोड करें। उन्होंने मौके पर ही उपस्थित सभी अधिकारियों को वोटर हैल्पलाइन एप भी डाउनलोड कराया।
मंडलभर के डीएम रहे मौजूद
बैठक में जिलाधिकारी अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे. डीएम हाथरस रमेश रंजन, डीएम एटा अंकित अग्रवाल, डीएम कासगंज हर्षिता माथुर समेत समस्त मुख्य विकास अधिकारी एवं मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र यादव द्वारा किया गया।