अलीगढ़, (ब.शि.)। कोराेना वायरस के चलते बंद चल रहे सरकारी स्कूल अलीगढ़ में बुधवार को भी नहीं खुले। खास बात यह है कि शासन ने आज से सरकारी स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे। इस आदेश के अनुपालन मे जनपद सभी प्राइवेट प्राइमरी स्कूल खुल गए, लेकिन सरकारी नहीं खुले।
शासन ने दिए थे स्कूल खोलने के निर्देश
अहम बात यह हे कि शासन ने एक सप्ताह पहले ही बुधवार से सभी प्राइमरी सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे। इसके तहत प्राइवेअ सभी स्कूल खुल गए, लेकिन सरकारी स्कूल नहीं खुले। इसके अलावा अलीगढ़ प्रदर्शनी शुरू हो गई हे। इसमे अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं। जवां क प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को प्रदर्शनी में शिक्षक सम्मेलन होने के कारण सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। इस कारण सभी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल बंद रहे। केवल कुछ प्राइवेट स्कूल ही खुले रहे। इससे पहले मंगलवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्यों ने अपनी निगरानी में सैनिटाइजेशन का काम पूरा कराया। कक्षाओं व फर्नीचर को सैनिटाइज कराया गया। इसके अलावा विद्यालयों में बच्चों को दूर-दूर बैठाने के लिए सीटिंग एरेंजमेंट भी किया गया। छह-छह फिट की दूरी पर छात्रों के बैठने की कुर्सियां व मेज लगवाई गईं। कक्षा छह से आठ के अलावा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को भी पूरी संख्या में मंगलवार से बुलाना शुरू किया गया है। टीकाराम कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डा. इंदू सिंह ने अपने निर्देशन में कक्षाओं को सैनिटाइज कराया। निजी स्कूलों में मेडिकल रूम तैयार कराने की प्रक्रिया पूरी की गई।