अलीगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 सितंबर को होने वाली जनसभा की तैयारियों में भाजपा नेता जुट गए हैं। माना जा रहा है कि इस रैली के माध्यम से ही नेताओं के कद को आंका जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव है, इसलिए नेताओं को पूरी ताकत लगाने को कहा गया है। इसको लेकर तैयारियों में सभी जुट गए हैं।
टिकट दावेदारों ने झोंकी ताकत
पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ की धरती से एक बार फिर हुंकार भरेंगे। हालांकि, वह पहली बार विकास योजनाओं के शिलान्यास के लिए आ रहे हैं, मगर इसे चुनावी रंग में भी भाजपा रंगने की कोशिश करेगी। यहां से उठी आवाज को पूरे प्रदेश में पहुचांया जाएगा। क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी और मार्च में होने की संभावना है, इसलिए भाजपा तैयारियों में जुट गई है। पीएम मोदी की जनसभा में टिकट के दावेदारों के कद को आंका जाएगा। इसलिए पार्टी ने सभी ऐसे दावेदारों को पूरी ताकत से जुटने के निर्देश दिए हैं। जनसभा में 1.50 लाख कार्यकर्ताओं का लक्ष्य रखा गया है। इसमें अकेले अलीगढ़ जिला और महानगर को 70 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। दो दिन पहले अलीगढ़ आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी व्यवस्थाएं देखीं हैं। इसे देखते हुए तैयारियां जोरों पर हैं। टिकट के दावेदार इस बहाने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी करेंगे। जनसभा स्थल को होर्डिंग्स-बैनर और पोस्टर से पाट देखेंगे। चुनाव चूंकि एकदम निकट है और टिकट के लिए अपनी ताकत का प्रदर्शन करने का मौका है, इसलिए दावेदार कोई ऐसी कमी नहीं छोड़ेंगे जिससे उनसे सवाल किया जा सके। बताया जा रहा है कि सभी को व्यक्तिगत वाहन से पूरे लाव-लश्कर से आने को कहा गया है। इसलिए दावेदार अपनी गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचेंग। उनकी गाड़ियों पर होर्डिंग्स और बैनर लगेंगे होंगे, वह इस माध्यम से अपना प्रचार भी करेंगे।
अपनी गाड़ी से पहुंचेंगे दावेदार
चर्चा है कि इस माध्यम से भाजपा दावेदारों के कद को भी आंकने की कोशिश करेगी। इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15 से 20 दावेदार हैं। भाजपा के लिए टिकट के समय इनमें से एक के नाम पर मुहर लगानी है। ऐसे में बड़ी दिक्कत होगी कि किसका नाम काटा जाए। इसलिए अभी से नरजें रखीं जा रही हैं कि कौन दावेदार सबसे मजबूत होगा और वह पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ सकेगा। हालांकि, चुनाव से पहले तमाम रैलियां, सम्मेलन और गोष्ठियां भी होंगी, जिसमें भाजपा नेताओं को अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलेगा।

