अलीगढ़ ।  कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या बांग्लादेशी लति फुर्ररहमान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित करीब 10 साल से भारत में अवैध तरीके से रह रहा है। काफी साल पंजाब में भी रह चुका है। पुलिस ने कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या बांग्लादेशी लति फुर्ररहमान को गिरफ्तार किया है।आरोपित के खिलाफ विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।

रोहिंग्‍या का सत्‍यापन कराया जा रहा

सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बीते दिनों एटीएस की कार्रवाई के बाद रोहिंग्या का सत्यापन करवाया जा रहा था। इसी बीच जानकारी मिली थी कि मखदूम नगर में एक व्यक्ति बिना पासपोर्ट के रह रहा है। इस पर इंस्पेक्टर धीरेंद्र मोहन शर्मा की टीम ने आरोपित बांग्लादेश के जिला कोक्स बाजार के थाना ठिगनाप के गांव खंजर पाड़ा निवासी लति फुर्ररहमान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पूछताछ में बताया है कि करीब 10 साल पहले दलाल की मदद से बार्डर पार करके भारत आया था। यहां अलीगढ़ में आकर रहने लगा। फिर पंजाब में चला गया। वहां एक मीट फैक्र्टी में काम किया। कुछ दिनों पहले ही अलीगढ़ आया था। आरोपित को जेल भेज दिया है। साथ ही दूतावास से संपर्क करके आरोपित का सत्यापन करवाया जा रहा है।

महिला को हिरासत में लिया

रोरावर थाना क्षेत्र के चमरौला गांव में भी एक महिला के अवैध रूप से रहने की सूचना मिली थी। इस पर थाना रोरावर पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है। इसका नाम अमरुल निशा है। महिला बांग्लादेश की रहने वाली है। इससे पूछताछ की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *