अलीगढ़ ।  स्मार्ट सिटी के अहम प्रोजेक्ट में शामिल स्मार्ट रोड को तैयार करने की कवायद शुरू हो चुकी है। पिछले महीने शुरू हुए निर्माण कार्यों ने गति पकड़ ली है। नगर निगम और स्मार्ट सिटी की टीम मौका मुआयना कर आती है। इसके अलावा यहां लगे हाईटैक कैमरों के जरिए भी निर्माण कार्यों पर निगरानी रखी जा रही है। सेवाभवन स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) में लगी विशाल टीवी स्क्रीन पर स्मार्ट रोड के लिए चयनित एएमयू सर्किल से घंटाघर तक मार्ग का हर हिस्सा दिखाई देता है। आइसीसीसी में बैठकर ही अधिकारी निर्माणदायी फर्म को दिशा-निर्देश जारी कर देते हैं। यही वजह है कि फर्म भी युद्धस्तर पर निर्माण कार्य में जुटी है।

2017 में खींचा गया था शहर में विकास कार्यों का खाका

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में विकास कार्यों का खाका 2017 में खींचा गया था। ठोस योजना न बन पाने से विकास कार्य देरी से शुरू हुए। 2019 के अंत में दो-तीन प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया। तभी से निर्माण कार्य चल रहा है। लालडिग्गी पर ग्रीन बिल्डिंग निर्माणाधीन है। अचल सरोवर के सुंदरीकरण का भी काम चल रहा है। इगलास रोड पर एसटीपी प्लांट, धौर्रा माफी में फीकल स्लज प्लांट समेत अन्य प्रोजेक्ट भी इस साल पूरे होने हैं। इन्हीं में एक प्रोजेक्ट स्मार्ट रोड का है। इसके लिए भी कई बार मंथन हुआ था। इसके लिए पहले मैरिस रोड का चयन हुआ। फिर एएमयू सर्किल से घंटाघर तक मार्ग को चिह्नित किया गया। यहां सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगाए जा चुके थे। अब फुटपाथ, डिवाइडर, ग्रीन लैंड, लाइटिंग से इस मार्ग को आकर्षक बनाने की योजना है।

निरीक्षण कर प्रोजेक्‍ट जल्‍द पूरा करने के निर्देश थे

स्मार्ट रोड के लिए इस मार्ग का चयन इसीलिए भी किया गया था कि यहां लालडिग्गी पर ग्रीन बिल्डिंग तैयार हो रही है और यह वीआइपी रोड में शामिल है। डीएम आवास, सेवाभवन व एएमयू के लिए यही सीधा मार्ग है। पिछले माह कमिश्नर गौरव दयाल ने इस मार्ग का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने के कड़े निर्देश दिए थे। इसके बाद ही निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली। स्मार्ट रोड पर निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा करने की योजना है। इसी मार्ग पर एएमयू सर्किल से घंटाघर तक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जो आइसीसीसी से कनेक्ट हैं। इन्हीं कैमरों के जरिए निर्माण कार्यों की निगरानी भी की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *